राष्ट्रीय संत बालयोगी एवं राज्यसभा सांसद
श्री उमेशनाथ जी महाराज
पीठाधीश्वर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम,
उज्जैन
दिनांक 5 मई 2024, रविवार
समयः प्रातः 11 बजे स्थानः रविन्द्र नाट्य गृह, इन्दौर
- अभिनंदन कर्ता- संस्था संघमित्र
माननीय गुरुवर ने कहा
श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम पीठाधीश्वर एवं राज्यसभा सांसद सदस्य परम पूज्य बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज ने कहा कि मनुष्य पृथ्वी पर जन्म लेता है तो उसका मनुष्य योनि आने पर ही अभिनंदन हो जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 से मैं सामाजिक समरसता एवं जाति पंथ संप्रदाय तोड़ो राष्ट्र को जोड़ों के संकल्प के साथ काम कर रहा हूं।
माननीय गुरुवर श्री उमेश नाथ जी महाराज ने कहा की प्रदेश के विकास में सदा तटस्थ रहने वाले माननीय मुख्यमंत्री जो की सदा विकास रूपी मक्खन बटाते हैं एवं विकास योद्धा नगरीय प्रशासन मंत्री विकास को शिखर पर ले जाते हैं, और इंदौर की शोभा बढ़ाने वाले महापौर पुष्पमित्र भार्गव जी एवं शहर की विभिन्न संगठनों के द्वारा किए जा रहे नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि पूरे संत समाज का सम्मान है।
राज्यसभा सदस्य श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज ने कहा कि देश के आगामी लोकसभा निर्वाचन के लोकतंत्र के महायज्ञ मे उत्साह पूर्वक मतदान करें, यह लोकसभा निर्वाचन देश मैं लोकतंत्र का महोत्सव है, क्योंकि साडे 500 साल के संघर्ष के बाद एवं देश के महापुरुषों, तपस्वी, जगतगुरु एवं धार्मिक प्रेमियों द्वारा श्री राम जन्मभूमि पर भव्य विशाल श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के नाम से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया गया है यह वाल्मीकि समाज के लिए गौरव की बात है।
माननीय गुरुवर ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के पूर्व आयोजित बैठक में मुझसे पूछा गया कि श्री राम मंदिर का निर्माण किस प्रकार से होगा इसके लिए आप कोई प्रस्ताव दें, तो मैंने कहा कि श्री राम जी के वनवास के दौरान निषाद राज, मां शबरी, केवट एवं अन्य ने श्री राम जी का वनवास के समय संकट के दौरान साथ दिया है उन सभी का भी अयोध्या में मंदिर निर्माण किया जाए, क्योंकि संकट के समय जो मित्र साथ दे उनका कभी साथ नहीं छोड़ना चाहिए।
कथन वचन से प्रीतिकर, ज्यों मुखरित हों संत धन्य सभा सद हो गये, धन्य हो गया मंच।
संस्था संघमित्र द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में पधारे, राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, पीठाधीश्वर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम उज्जैन एवं राज्यसभा सांसद का माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर की धरा पर स्वागत है, वंदन है l